मिस टीन इंडिया 2019 की विजेता रहीं अक्षिता मिश्रा को जयपुर में मिला सम्मान

मिस टीन इंडिया 2019 की विजेता रहीं अक्षिता मिश्रा को जयपुर में मिला सम्मान



  
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मिस टीन इंडिया 2019 का ख़िताब जितने वाली अक्षिता मिश्रा को राजस्थान किड्स फैशन वीक के शो डायरेक्टर श्री जे जे कश्यप तथा को डायरेक्टर श्री हरीश तहलियानी एवं मेंटर श्री पवन टैंक आदि के द्वारा जयपुर (राजस्थान) में गेस्ट ऑफ़ हॉनर का अवार्ड दिया गया |



पिछले माह दिसम्बर 2019 में वीनस फिल्म एंड इवेंट्स के द्वारा राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ग्रेंड फिनाले जयपुर के दी विक्टोरिया पैलेस में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 दिसम्बर 2019 तक किया गया | जिसमे लखनऊ की अक्षिता मिश्रा जिन्होंने वर्ष 2019 में मिस टीन इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया था | इनको राजस्थान किड्स फैशन वीक और वीनस फिल्म एंड इवेंट्स के कई हस्तियों के द्वारा गेस्ट ऑफ़ हॉनर से सम्मानित किया गया | इनको जूरी मेम्बेर्स एवं सेलिब्रेटी गेस्ट तथा शो स्टॉपर्स के लिए भी चयनित किया गया था |



अक्षिता मिश्रा बताती हैं कि मैं बहुत ख़ुशनसीब हूँ कि इतनी कम उम्र में मुझे इतनी बड़ी उपलब्धि और इतना सम्मान प्राप्त हुआ | मैं अपनी पढाई के साथ – साथ अपने देश का भी नाम रौशन करना चाहती हूँ और इसके लिए मैं कड़ी से कड़ी मेहनत करुँगी और आगे बढती रहूंगी | मुझे बहुत सारी सेलिब्रेटीज एवं बॉलीवुड के कई हस्तियों से भी मिलने का मौका मिला और उनके साथ रैंप वाक भी किया |


अक्षिता बताती हैं कि राजस्थान किड्स फैशन वीक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमे 4 साल से लेकर 13 साल के बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलता है| बच्चें अपनी पढाई के साथ – साथ अपने अंदर उभरते हुए टेलेंट को इस प्लेटफोर्म पर प्रदर्शित करते हैं | मै सभी पेरेंट्स से आग्रह करना चाहती हूँ कि बच्चों की पढाई के साथ उनके टेलेंट पर भी ध्यान देना चाहिए जिसमे बच्चा अपना रूचि रखता हों |


अंत में मैं वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं राजस्थान किड्स फैशन वीक और सभी स्पोंसर्स तथा सभी चयनित प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को बहुत ढेरों सारी बधाइयाँ देती हूँ | जिससे इतने बड़े इवेंट्स के आयोजन में आपका सभी का विशेष योगदान रहा और इस तरह से आप लोग इसको आगे बढ़ाते रहिए और आप सभी लोंगो का आशीर्वाद मेरे ऊपर बना रहे | मैं विशेष रूप से श्री जे जे कश्यप जी को शुक्रिया करना चाहती हूँ कि जिन्होंने ने मुझे इतना सम्मान दिया |