सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर बेजुबानो का थोड़ा ख्याल कीजिये

सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर बेजुबानो का थोड़ा ख्याल कीजिये



लखनऊ विनर्म अपील अध्यक्ष सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर सबा बानो
 ने बताया मेरी गुज़ारिश है इस महामारी के समय जहाँ सभी लोग अपनी जान बचाने मे परेशान हैं,वहीं बेजुबानो का थोड़ा ख्याल कीजिये, क्युकी इन हालातों मे सारे ढाबे,दुकाने, होटल,  मंडी  बंद हैं,बेसहारा बच्चे कैसे जियेंगे. आप हम ही निर्भर हैं गली मोह्हले मे तो खाना मिल सकता हैं थोड़ा बहुत मगर जो रोड के किनारे रहते हैं वो तो भूखे ही रहेंगे, अतः आप सभी लोग अगर कही जाये या अपना कुछ कीमती समय निकाल कर अपनी पूरी सुरक्षा करें और इन बच्चो को कुछ ना कुछ खिला दे,क्युकी ये भी हमारे जैसे हैं,इनको भी हमारी जरूरत हैं.और ये सभी हमारे लिए उतने ही जरुरी हैं जितना हमारा जीवन क्युकी इन बेजुबानो का बहुत बड़ा योगदान हैं हमारे स्वास्थ्य पर्यावरण के लिए.


 
हम किसी भूखे बेज़ुबान को खाना खिलाएंगे तो ईश्वर हमारी विपत्ति को दूर करेगा. 
क्युकी ये ना तो बोल सकते हैं ना बता सकते हैं. हम मनुष्य हैं हमारी जिम्मेदारी बनती हैं की इन बेज़ुबान बच्चों का ध्यान दे. और अपनी जिम्मेदारी निभाए. 
धन्यवाद 



सबा बानो 
मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी 
(AWBI)
अध्यक्ष सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर 
महिला उपाध्यक्ष महानगर लोक शक्ति किसान यूनियन.